शादी की सालगिरह के दिन पीएम पोषण योजना तहत बच्चों को कराया भोजन, बांटी खुशियां
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए लोग तरह तरह की प्लानिंग करते हैं। कोई मंदिर जाता है तो कोई घर में ही करीबी लोगों के साथ केक काट मैरेज एनवर्सरी सेलिब्रेट करते हैं। पर, चौक क्षेत्र के टीकर गांव निवासी समाजसेवी व पूर्व प्रधान अपनी पत्नी अनिता पांडेय, बेटे राजवीर पांडेय व शौर्य पांडेय एवम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी की सालगिरह मनाने के लिए अनूठा पहल किया। पीएम पोषण योजना के तहत गांव के शिक्षा के मंदिर प्राथमिक विद्यालय टीकर में स्कूली बच्चों संग शादी की वर्षगांठ मनाया। इस मौके पर बच्चों में स्टेशनरी से जुड़ी सामग्री का गिफ्ट बांटा। उनको खीर पूड़ी, सब्जी, लड्डू व आइसक्रीम का विशेष भोजन कराया। विद्यालय की रसोइयों को वस्त्र उपहार में दिया। शिक्षकों को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया पूर्व प्रधान विनीत पांडेय बताते हैं कि शिक्षा से उनका खास लगाव है। उनके मन में अभिलाषा थी कि वह प्राथमिक विद्यालय में बच्चों संग अपने शादी की सालगिरह मनाएं। कुछ दिन पहले पता चला कि पीएम पोषण योजना के तहत परिषदीय विद्यालय में कोई भी संस्था या व्यक्ति बच्चों को तिथि भोजन करा सकता है। इस योजना की जानकारी होने के बाद इच्छा प्रबल हुई। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार व प्राथमिक विद्यालय टीकर के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र पटेल से वार्ता कर स्कूल में बच्चों संग वर्षगांठ मनाने की तैयारी किया। 12 मई को विद्यालय में बच्चों के साथ शादी की सालगिरह मनाया। बच्चों को तिथि भोजन कराया। बच्चे बेहद खुश नजर आए। जिसे देख मन को बेहद सुकून मिला। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार के अलावा प्रधानाध्यापक राघवेंद्र पटेल, प्रिय मित्र संतोष सिंह, शिक्षिका शशिलता द्विवेदी, शिक्षक वाजिद अली, नर्वदा श्रीवास्तव, स्मिता राय, संजय यादव, त्रिभुवन कुमार यादव, सुधीर पांडेय, विनोद मिश्र आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सभी की शुभकामनाओं से जीवन में कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिली। सभी को परिषदीय विद्यालय के बच्चों के साथ खुशियां बांटनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील